मुस्लिम भाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा-आंचलिक ख़बरें- प्रमोद मिश्रा

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव में मऊ के मुसलमानों ने भी निकाली तिरंगा यात्रा

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिला के मऊ तहसील के अंतर्गत, नगर पंचायत मऊ में मुस्लिम भाइयों ने में भी आजादी के 75 वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के मौके पर, नईम शेख उर्फ बहादुर के नेतृत्व में मऊ में मुसलमान भाइयों ने डीजे के साथ, तिरंगा यात्रा निकालकर, यह बता दिया कि, हमें भी देशभक्त हैं। बड़े ही शक्ति रूप से तिरंगा यात्रा निकाला मऊ में हमेशा कोई भी कार्यक्रम हो, यहां के हिंदू मुसलमान भाई, एक दूसरे का पूरा सहयोग करते हैं, बिना किसी भेदभाव के ।मुस्लिम भाइयों की तिरंगा यात्रा मऊ नगर पंचायत के युवा नेता, भावी चेयरमैन अमित द्विवेदी, व्यापार मंडल मऊ के शारदा अग्रहरि ,विश्वनाथ गुप्ता ,मऊ के भूतपूर्व प्रधान संतलाल गौतम (घायल जी)तथा राघवेंद्र द्विवेदी हिंदू भाई मुसलमानों की तिरंगा यात्रा में शामिल रहे ।मुस्लिम भाइयों ने बंदे मातरम भारत माता के नारे लगाते रहे और संपूर्ण मऊ नगर पंचायत में तिरंगा यात्रा की ।क्योंकि भारत में इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस का महोत्सव बहुत ही विशेष और अलौकिक दिखाई दे रहा है । तिरंगा यात्रा में मोहम्मद अयूब ,शम्मी भाई ,राजा शर ,शादाब अख्तर गनी, आफताब गनी, इरफान ,नायाब गनी जी जीसान गनी ,डॉक्टर मेराज ,सादिक भाई, गनी पेंटर भाई आदि लोगों ने तिरंगा झंडा लेकर लहराते हुए झंडा यात्रा में भाग लिया, मऊ के मुसलमान भाइयों की यह तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक है क्योंकि बिना किसी पार्टी व भेदभाव के सामाजिक सामान्य रूप से उन्होंने तिरंगा यात्रा निकाली है।

Share This Article
Leave a comment