विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया-आँचलिक ख़बरें-रितेश मलिक   

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 33

बहराइच जनपद में आज शाम 5 बजे घंटाघर चौक से शहीद पार्क,कचेहरी रोड तक मौन जुलूस निकला गया, जिसमे बंटवारे के समय जो लोग पाकिस्तान से आकर रहने लगे, बहराइच जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने, खत्री समाज सिख समाज, व सिंधी समाज के लोगो के साथ, मौन जुलूस में रहकर हौसला अफजाई की. देश के बंटवारे में सिख समाज खत्री समाज व सिंधी समाज के लोगो ने कितनो को खो दिया, ये आज भी कोई बताता है तो, रूह कांप उठती है. जलूस शाम 6 बजे नगर पालिका हाल में विभाजन विभीषिका से सम्बद्ध प्रदर्शनी तदुपरांत, नगर पालिका हाल में जिला प्रशासन द्वारा 1947 बंटवारे में पाकिस्तान से आए, बुजुर्गों का सम्मान किया गया. और उनको माला व अंगवस्त्र देकर, उनका सम्मान किया गया. खत्री समाज के प्रभारी मनीष मेहरोत्रा,खत्री समाज के अध्यक्ष सुमित खन्ना,कुलभूषण अरोड़ा, सुशील भल्ला,श्याम किशोर खन्ना, सिंधी समाज के अध्यक्ष रमेश सिंधी,जगदीश सत्या,आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Share This Article
Leave a Comment