पूर्व विधायक पिरौनिया ने फसलों का लिया जायजा-आंचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 06 at 9.37.38 PM

 

पूर्व विधायक पिरौनिया ने भांडेर के ग्रामों का किया दौरा

भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुस्तरामुरिया,विंछौदना,सलैतरा मलैतरा का दौरा । किसानों से मुलाकात कर फसलों की जानकारी ली ।
ग्रामीणों ने पूर्व विधायक को फसल नुकसान की जानकारी दी । वहीं सलैतरा मे मुख्यमंत्री जनसंपर्क अभियान में पंचायत सचिव श्री कर्ण सिंह यादव ने योजनाओं की जानकारी दी । ग्रामीणों ने पूर्व विधायक श्री पिरौनिया से ऊडदा,तिली और मुंगफली की फसल के नुकसान की जानकारी दी ।
पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने किसानों एवं ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे किसानों की बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचांएगे। पिरौनिया ने कहा कि उन्होंने अपने विधायकी कार्यालय में किसानों के हक की बात विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाई थी । जिसके परिणाम स्वरूप भांडेर के किसानों को सूखाग्रस्त का मुआवजा दिया गया था ।WhatsApp Image 2022 10 06 at 9.37.42 PM
पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि मप्र की भाजपा सरकार किसानों की सरकार है ,किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, उन्हें हर संभव मदद की जाएगी । उन्होंने कहा कि मप्र की सरकार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के कल्याण के लिए कार्य कर रही है ।
इस अवसर पर भाजपा के बरिष्ठ नेता लखनलाल दुवे,पूर्व सरपंच वहादुर राजपूत, पूर्व सरपंच कालका राजपूत ,पूर्व सरपंच मुन्ना सिंह दांगी ,जनपद सदस्य, राजकुमार राजपूत ,हरिराम राजपूत ,बबलू दुबे ,मंजेश दुबे अरुण कुमार दुबे ,ओम प्रकाश दीक्षित ,भमर सिंह यादव ,गयादीन बंशकार,गब्बर सिंह यादव ,बबलू यादव ,पवन यादव, मनोज दीक्षित ,सोनू यादव रिंकू यादव ,सरयू राजपूत ,जितेंद्र राजपूत ,करण सिंह पटेल, कालका राजपूत, सहित भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे ।

भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने ग्राम सलैतरा में आयोजित दुर्गा महोत्सव के समापन अवसर पर माता विसर्जन चल समारोह में पहुंचकर मां दुर्गा की आरती एवं पूजन अर्चन किया । उन्होंने मातारानी से भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a Comment