राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जिला स्तरीय युवा पंचायत कार्यक्रम शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में सम्पन्न किया-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 07 19 at 4.54.06 PM

 

झाबुआ, 19 जुलाई, 2022। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में म0प्र0 शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा 01 दिवसीय जिला स्तर पर युवा पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा द्वारा की गयी । मुख्य अतिथि भीमसिंह डामोर, जिला समन्वयक जन-अभियान परिषद् झाबुआ, विशेष अतिथि अवलोक शर्मा, जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण झाबुआ, सुश्री वीणा रावत जनसंपर्क विभाग झाबुआ, महाविद्यालयीन प्रशासनिक अधिकारी डॉ0 रविन्द्र सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रणेता स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सम्माननीय अतिथि अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि एवं सभी का स्वागत पुष्पमाला से किया गया।
तत्पश्चात प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा द्वारा म0प्र0 शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा युवाओं के लिए समय-समय पर मंच प्रदान करने हेतु कई साहित्यिक एवं सांस्कृतिक अवसर प्रदान करती है । जो विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास में सहायक होती है । युवा महापंचायत के तहत देश प्रदेश के युवाओं को जोडने का प्रयास किया गया । शासन की योजनाओं की एवं इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को का मनोबल बढाया । मुख्य अतिथि भीमसिंह डामोर द्वारा प्रतिभागियों को संवाद कौशल एवं विचारों की स्पष्टता की जाना है के बारे में विद्यार्थियों को समझाया। विशेष अतिथि अवलोक शर्मा द्वारा महाविद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं दी गयी तथा राज्य स्तरीय युथ महापंचायत में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम की रूपरेखा एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 संगीता मसानी भाबोर के द्वारा प्रस्तुत की गयी। जिसमें उन्होंने अतिथियों एवं प्रतिभागियों को अवगत कराया कि मध्यप्रदेश की पावन धरा पर जन्में वीर सपूत शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 23 एवं 24 जुलाई 2022 को भोपाल में युथ महापंचायत आयोजित की जाना है । जिसके तहत् विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 11 से 15 जुलाई 2022 तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराया गया था। दिनांक 16 जुलाई 2022 को महाविद्यालय स्तर पर प्रतिभागियों स्क्रीनिंग की गयी। और 18 जुलाई 2022 को जिला स्तर पर युथ महापंचायत का आयोजन किया गया । जिसमें 11 प्रतिभागियों भाग लिया, जिसके विषय है – 1. “ मेरा मध्यप्रदेश, मेरा गौरव है “ 2. स्व-रोजगार के अवसर 3. पर्यावरण के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी, 4. खेलों में मध्यप्रदेश के लिए अपार सम्भावनाऐं 5. समाज निर्माण में अग्रसर युवा 6. लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी विषयों पर अपने विचार रखें और विचार-विमर्श किया गया। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर युथ महापंचायत में सम्मिलित होंगें । जिला स्तरीय निर्णायक समिति सदस्य भीमसिंह डामोर, अवलोक शर्मा, सुश्री वीणा रावत, डॉ0 राजू बघेल, डॉ. लोहारसिंह ब्राहम्णें थे । जिन्होंने प्रतिभागियों का मूल्यांकन दक्षता, विषय का ज्ञान, आचरण, कौशल संवाद पर किया ।
इस उक्त कार्यक्रम के आयोजक डॉ0 बी.एल. डावर, जिला सम्न्वयक रासेयो एवं एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 मुकामसिंह चौहान के मार्गदर्शन में हुआ।
चयनित प्रतिभागी लोकेन्द्र बिलवाल, कु. प्रिया मचार, पंकज मालवीय, प्रताप कटारा, चेतन सोनी, हरीश मखोडिया, रिन्कूसिंह सिंगार, कु.राजमाला हिहोर, छोटु गरवाल, कु.रेखा पाल कुल 10 हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 अंजना सोलंकी, प्रो0 जे.एस. भूरिया, डॉ0 वी.एस. मेंडा, डॉ0 राजेन्द्र परमार, डॉ0 कुंवरसिंह चौहान, डॉ0 रीना गणावा, प्रो0 पी.एस. डावर, प्रो0 एम.एस. चौहान, डॉ0 सुकली डावर, डॉ0 पुलकिता आनंद, प्रो0 जैमाल डामोर, एवं समस्त स्टाफ तथा बडी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संगीता मसानी भाबोर कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने किया तथा आभार डॉ0 बी.एल. डावर, जिला सम्न्वयक रासेयो ने माना ।

Share This Article
Leave a Comment