मेघनगर फुटतालाब में देखने को मिली जिले की संस्कृति-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 04 at 6.16.38 PM

 

स्थानीय समूह ने करवाया गर्व का अहसास

गरबा और देखने खेलने वालों के साथ मंदिर में दर्शनों के लिए भी दूर दूर से पहुँच रहे है श्रद्धालु

झाबुआ,
झाबुआ जिले के मेघनगर मे
सोमवार देर रात फुट तलाव में स्थानीय गरबा समूह द्वारा जिले की पारंपरिक वेशभूषा के साथ गरबा कर क्षेत्रवासियों को गर्व का अहसास करवाया गया

जिले की संस्कृति के साथ गरबा किया इस अवसर पर आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य ने समूह को नगद पुरस्कार भी दिए गए….मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मारुति नंदन हनुमान मंदिर में चल रहे नवरात्रि महोत्सव ने आयोजन की लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

WhatsApp Image 2022 10 04 at 6.16.37 PM

झाबुआ राणापुर सारंगी और पेटलावद के साथ पडोसी राज्य के लोग भी गरबे देखने के लिए पहुँच रहे हैं फुटतालाब की पवित्र भूमि पर विराजित माँ अम्बे के चेहरे का तेज और सुंदर देखने को भक्त सम्मोहित हो जाते हैं वही मंदिर में श्रीराम भक्त हनुमान जी की प्रतिमा की सजावट और अलौकिक तेज हनुमान जी के चेहरे पर देखा जा सकताहै। आयोजन मे सोमवार को विधायक वीर सिह भूरिया अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे….उन्होंने लोगो को नवरात्रि की बधाई दी

अनुशासन ,श्रेष्ठ सुरक्षा व्यवस्थाओं और बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता के यहां आने के कारण यह आयोजन जिले भर में सकारात्मक रूप से चर्चा का विषय बना हुआ है आयोजन समिति के सदस्य समाजसेवी सुरेश चंद पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन और मंदिर के महंत मुकेश दास जी महाराज के साथ श्रीमती सीमा सुरेश जैन और श्रीमती नीता रिंकू जैन ने भी लोगों का आभार व्यक्त किया है आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने कहा कि इस आयोजन के प्रति लोगों का प्यार और विश्वास ही हम सब की सबसे बड़ी पूंजी है और इसी के चलते इस आयोजन में हम प्रतिवर्ष कुछ नया कर पाते हैं आयोजन में बाहर से पहुंचे लोगों ने भी आयोजन में मिलने वाले सम्मान और आयोजन स्थल पर की गई व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सराहना की है बाहर से आने वाले कलाकार भी इस आयोजन को अनुपम और जिले का श्रेष्ठ आयोजन मानते हैं आयोजन में गरबो की प्रस्तुतियों के साथ कठपुतली से जुड़ी भी प्रस्तुतियाँ की गई।WhatsApp Image 2022 10 04 at 6.16.36 PM

Share This Article
Leave a Comment