विद्यालय की छात्राओं ने वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्ध लोगों से उनकी समस्याओं को जाना-आंचलिक ख़बरें-सुनील कुमार

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 12 at 8.09.16 PM

 

 

आज दिनांक 12 दिसंबर 2022 को भरत जी सरस्वती इंटर कॉलेज आंवला बरेली की कक्षा 9 तथा 10 की बालिकाएं का वृद्धा आश्रम के भ्रमण पर जाना हुआ।WhatsApp Image 2022 12 12 at 8.09.15 PM 1
विद्यालय की 110 बालिकाएं लट्ठेता मोहल्ला आंवला में स्थित वृद्धाश्रम में जाना हुआ यहां पर बालिकाओं ने सभी वृद्ध महिलाएं वह पुरुषों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं को समझा उनसे बातचीत करते समय कई बालिकाएं भावुक हुई हुई उनसे मिलने के उपरांत यह जाना की वृद्धावस्था होने पर परिवार के लोग सहयोग नहीं करते हैं तो उनको कितनी कठिनाइयों से गुजरना होता है तथा दूसरों के आश्रित होकर कैसे जीवन यापन करना होता है बालिकाओं ने उनके लिए खाने हेतु जलपान आदि की भी व्यवस्था की इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र नाथ शर्मा ने आश्रम में रहने वाले सभी वृद्धों से बातचीत की तथा समय समय पर आश्रम आने वह उनकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर विद्यालय की आचार्या श्रीमती सुमन लता पांडे ,श्रीमती लक्ष्मी राणा ,श्रीमती मोनिका अग्रवाल तथा रोहित पाठक उपस्थित रहे।WhatsApp Image 2022 12 12 at 8.09.15 PM

Share This Article
Leave a Comment