सतना | मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने बुधवार को अलग-अलग तबादला आदेश जारी किए, जिनमें भोपाल और रीवा से 2 पुलिस देश इंस्पेक्टरों को सतना भेजा गया है। इसके तहत सेवानिवृत्त के 7 माह अभी शेष रहने के कारण स्वयं के निवेदन पर कार्यवाहक निरीक्षक होरीलाल महतेल को ईओडब्ल्यू भोपाल से हटाकर पुलिस लाइन सतना में गई पदस्थ किया गया है। वहीं पदोन्नति के पश्चात सतना से रीवा भेजी गईं हो कार्यवाहक निरीक्षक वर्षा सोनकर का ट्रांसफर आदेश संशोधित करते ब भी हुए एक बार फिर सतना भेज दिया गया है।
भोपाल और रीवा से आए 2 इंस्पेक्टर-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
