खबर शिवपुरी जिले के भौती थाना अंतर्गत है, जहां पर 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में राष्ट्र में अमृत महोत्सव के रूप में, सारे देश में घर-घर झंडा घर-घर तिरंगा लगाने की शासन की मनसा है. किसी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए, आज भौंती थाना अंतर्गत थाना प्रभारी भौंती संजय मिश्रा के नेतृत्व में, थाने के समस्त कर्मचारी और जनप्रतिनिधि, पूर्व सरपंच रामेंद्र छिरौलिया और, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र, अग्रवाल राजीव लोधी, सोहन सिंह लोधी, सुदामा कलावत, पत्रकार महेन्द्र सिंह राजपूत एवं, ग्राम की विभिन्न गलियों में घूमते हुए, संदेश दि.