देश के लिए अंग्रेजों से किला लड़ाने वाले वीर शहीद सआदत खां के शहीद दिवस 1 अक्टूबर को उन्हें याद कर खिराजे अकीदत पेश किया-आंचलिक ख़बरें-मोहम्मद अमजद खान

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 01 at 4.27.58 PM 1

 

मध्यप्रदेश इंदौर ! 1857 की क्रांति में देश की आज़ादी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले मालवा के शेर और इंदौर से अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल बजाने वाले वीर शहीद सआदत खां के शहीद दिवस 1 अक्टूबर को उन्हें याद किया गया और इंदौर के रेसीडेंसी गेट पर उनकी स्मारक पर पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद सआदत खां विचार मंच के अध्यक्ष शेख शाकिर मसूदी ने बताया कि 1 अक्टूबर 1874 को ही रेसीडेंसी कोठी गेट बरगद के पेड़ पर शहीद सआदत खां को अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ाया था इसलिए आज ही के दिन उनके शहीद दिवस के रूप में मनाते है। इस अवसर पर शहीद सहादत खां स्मारक पर फूल पेश कर खिराजे अक़ीदत पेश की गई और पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम मे बतौर अतिथि इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बकलीवाल जी, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रघु परमार जी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हाजी मो.इक़बाल खान जी ,इंदौर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष व शहीद सआदत खां विचार मंच अध्यक्ष शेख शाकिर मसूदी युवा नेता सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ खान गोलू भाई शहर कांग्रेस महामंत्री शेख मलिक जी समाजसेवक सलाम खान साहब,निजामुद्दीन अंसारी,बाबू भाई, आबिद भाई, अनवर भाई,समीर खुमानी,अहमद खुमानी, सलीम कुरैशी जी, भाई आदि लोगो ने शहीद सआदत खां को याद किया और उनके पद चिन्हों पर चलकर देश सेवा का संकल्प लिया गया।WhatsApp Image 2022 10 01 at 4.27.58 PM

Share This Article
Leave a Comment