सदर विधायक गुड़िया कठेरिया का हुआ जोरदार स्वागत-आँचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 30 at 5.28.09 PM 1

 

 

औरैया। लखनऊ विधानसभा से सदस्यता ग्रहण कर औरैया आगमन पर जनेतपुर ग्राम वासियों ने हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर फूल मालाओं को पहना कर भव्य स्वागत किया। ग्राम वासियों ने आकांक्षा की इनके विधायक कार्यकाल में क्षेत्र का विकास होना संभव है, वहीं विधायक गुड़िया कठेरिया ने सभी का अभिवादन कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता लल्ला शर्मा, अनिल राजपूत जिला मीडिया प्रभारी जनपद औरैया, ग्राम प्रधान राज किशोर उर्फ टिल्लू राजपूत, विमल राजपूत, संजू , जवाहर लाल , सुघर सिंह , लूडो लाल सिंह व आनंद सिंह सहित सभी ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इसी कड़ी में दयालपुर बाईपास पर गोपाल राजपूत , अमर सिंह राजपूत , पंकज सिंह व शिव सिंह इत्यादि लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद सुभाष चौराहा औरैया के साथ विभिन्न स्थानों पर भी भव्य स्वागत किया गया।WhatsApp Image 2022 03 30 at 5.28.10 PM

Share This Article
Leave a Comment