बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों का जनसैलाब-आंचलिक ख़बरें-बैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार यादव

News Desk
By News Desk
1 Min Read
hqdefault 1

 

देवघर पवित्र सावन मास की आज पहली सोमवारी है।सोमवारी के साथ साथ आज नागपंचमी भी है।इसलिए बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।काँवरिया भक्तों की लंबी लाइन बाबा बैधनाथ मंदिर से लगभग 10 किलोमीटर दूर, कुमैठा स्टेडियम तक पहुँच गई है।सुबह 3:50 से ही काँवरिया भक्त बाबा बैधनाथ को जलाभिषेक कर रहे है।वही काँवरिया भक्तों की भीड़ को देखते हुए, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल और दंडाधिकारी तैनात है।बाबा बैधनाथ को जलाभिषेक कर शिवभक्त काफी आनंदित व खुश नजर आ रहे है।
ऐसी मान्यता है कि, सावन मास की सोमवार का दिन बाबा बैद्यनाथ को अति प्रिय है।सावन महीने की सोमवारी पर जो भी भक्त बाबा भोले को जल चढ़ाते है, बाबा उसकी सभी मनोकामना पूरी करते है।

 

Share This Article
Leave a Comment