कल से 3 दिवसीय सामूहिक ऐच्छिक अवकाश पर रहेंगे पंचायत GRS-आंचलिक खबरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

लंबित 3 सूत्रीय मांगो को मनवाने, 3 दिनों तक काम बंद का हुआ आव्हान

मध्यप्रदेश ग्राम रोजगार सहायक अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर कल से सामूहिक अवकाश पर जायेंगे, बताया गया की इस संबंध में प्रदेश संगठन की ओर से उल्लेख था कि उनकी मांगो पर विचार नही किया गया तो वह सामूहिक अवकाश पर 3 दिन के लिए चले जायेंगे। किन्तु शासन ने GRS संघ की मांगों पर कोई विचार नही किया, जिस कारण प्रदेश के सभी 23000 GRS कल दिनांक 11 मई 22 दिन बुधवार से 13 मई दिन शुक्रवार तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे !

Share This Article
Leave a Comment