हीमोग्लोबिनो मीटर से होगी गर्भवतियों की जांच-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
logo

एनीमिया की पहचान करने 30 दिन चलेगा अभियान
सतना जिला अस्पताल के साथ सभी सरकारी अस्पतालों और गांवों में नियमित टीकाकरण के दौरान हीमोग्लोबिनो मीटर से जांच कर हाईरिस्क गर्भवतियों को चिन्हित किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने बताया कि इसके लिए 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच एक एक गर्भवतियों की जांच होगी। बुधवार को जिला अस्पताल से अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान डीपीएम डॉ निर्मला पाण्डेय, डॉ. सुनील पाण्डेय, डॉ ज्ञानेश मिश्रा, डॉ भूमिका जगवानी, जिला अस्पताल में अभियान की शुरुआत करते सीएमएचओ डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. देवेन्द्र पटेल, ईएमएनडी ऑफीसर नृपेश सिंह और पार्षद नम्रता सिंह आदि मौजूद रहीं। सीएमएचओ ने बताया कि जांच में सामने आने वाली | एनीमिक महिलाओं का उचित प्रबंधन कराया जाएगा।
ज्ञात हो कि प्रसव के दौरान जितनी भी गर्भवतियों की मौत होती है अधिकांश में वजह एनीमिया ही होती है। ऐसा करके मातृ मृत्युदर में कमी लाई

Share This Article
Leave a Comment