सिंगरौली/देवसर- दिनांक 30 नवंबर 2022 दिन बुधवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा के दिशा-निर्देश एवं देवसर विकास खंड समन्वयक प्रभु दयाल दाहिया के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था माता सुमित्रा देवी विकास समिति सेक्टर बरगवां द्वारा नगर विकास एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिवों के साथ बैठक आयोजित की गई।निर्धारित बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए जन अभियान परिषद द्वारा दी गई समस्त सूचनाओं के परिपालन में ऊर्जा संरक्षण,जल संरक्षण,वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं नशा मुक्ति का विषय रखा गया।जहां नशा मुक्ति हेतु दीवार लेखन,रैली,जन जागरूकता के कार्यक्रम सहित नशे के रोकथाम हेतु अन्य ठोस कदम उठाने के निर्णय लिये गये।वहीं सेक्टर प्रभारी अम्बरीश पाठक ने जन अभियान परिषद की विस्तृत जानकारी देते हुए विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से पदाधिकारियों को रूबरू कराया।वहीं कार्यक्रम समन्वयक सतीष कुमार गर्ग द्वारा परिषद के गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारियों से विभागीय निर्देशों के पालनार्थ में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता अतिशीघ्र करने हेतु आग्रह किया गया।इस दौरान नावांकुर संस्था सचिव प्रमोद मिश्रा,परामर्शदाता अम्बरीश पाठक,नगर विकास प्रस्फुटन समिति बरगवां अध्यक्ष डाॅ राजेश त्रिपाठी,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कुकराव शिवशंकर विश्वकर्मा,लखपति प्रसाद प्रजापति,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ओडगडी पृथ्वीराज बैस उपस्थित रहे।