विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते किसानों ने किया धरना-प्रदर्शन-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 22 at 9.47.48 AM


सहसवान / बदायूॅं : सहसवान क्षेत्र के कुआडांडा, मुरसान, तरहचा, खंदक वह हरि नगला आदि सहित कई ग्राम के किसानों द्वारा बिजली विभाग की लापरवाही और बिजली सप्लाई समस्या के चलते सूख रही फसलों को लेकर दिनांक 21-11-2021 को किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना प्रदर्शन दौरान किसानों ने कहा कि 10-15 दिनों से बिजली नहीं मिलने के कारण हमारी खेतों में खड़ी फसलें सूख रहीं हैं जिसके चलते फसलों में भारी नुकसान हो रहा है। बेचारा किसान किस तरीके से फसलों में लागात लगाकर अपने और अपने परिवार के लिए दो टाइम की रोटी जुटाने का प्रयास करता है वह भी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते नहीं मिल पा रही बिजली सप्लाई के चलते सूख रही फसलों के कारण छिनती दिखाई दे रही है। धरना प्रदर्शन दौरान ठाकुरदास, हरविलास, ज्ञान सिंह, निर्मल, रूपराम, गिरीश, शिशुपाल, पप्पू, महिपाल आदि सहित अन्य किसान मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment