ब्यौहारी से लेकर रीवा सतना तक कौन करता है रेत के ओवरलोड ट्रको डंफरों की जिले के थानो, खनिज, यातायात और परिवहन विभाग में सेटिंग, प्रदेश के एक बड़े मंत्री का नाम बताकर कर्मचारियों को देता है निलंबन और स्थानांतरण की धमकी, हर माह खुद पहुंचता है इन विभागों को मंथली, और बीच में लेता है मोटा कमीशन, आखिर क्यों अधिकारियों ने साध रखी है चुप्पी क्या है मजबूरी।
रीवा संभाग में धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध कारोबार-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
