डीएम की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 11 at 3.15.50 PM

 

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना बहिलपुरवा में किया गया।
जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष इंद्रजीत गौतम को निर्देश दिए की जो आज समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका निस्तारण आज ही राजस्व तथा पुलिस की टीम मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं शासन द्वारा थाना दिवस के संबंध में यह निर्देश दिए गए हैं कि थाना दिवस के दिन जो भी समस्याएं प्राप्त हो उसका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण उसी दिन होना चाहिए, उन्होंने थानाध्यक्ष से कहा कि इस थाना में कितने गांव आते हैं इस पर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस थाना के अंतर्गत 13 गांव आते हैं, उन्होंने महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें महिला कांस्टेबल को निर्देश दिया कि महिलाओं से संबंधित जो भी मामले प्राप्त होते हैं उनके निस्तारण के संबंध में समस्या ग्रस्त व्यक्ति से गुणवत्ता की जांच अवश्य की जाए, उन्होंने थानाध्यक्ष को यह भी निर्देश दिए कि जो लावारिस वाहन खड़े हैं उनकी नीलामी की कार्यवाही कराएं।इस अवसर पर नायब तहसीलदार मानिकपुर, उपनिरीक्षक शिवमणि मिश्रा, आदि संबंधित लेखपाल, कानूनगो मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment