मऊ, चित्रकूट।क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम द्वारा मंगलवार को तहसील क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आनंदी माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिरों के पास मौजूद लोगों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का आभास कराया। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत मंदिरों में छेड़खानी आदि की घटनाओं को रोकने के लिए मंदिरों में फोर्स भी लगाई जा रही हैं। जिससे छीना-झपटी की घटनाएं न हो। उन्होंने पुलिस टीम को निर्देश दिए कि क्षेत्र के मंदिरों में सुबह-शाम पुलिस टीम मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के आस-पास मौजूद संवेदनशील लोगों पर नजर रखें ताकि कोई घटना न हो। इस मौके पर मऊ थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह सहित थाना पुलिस टीम मौजूद रही।