मोहम्मद शाजिल मोहर्रम के महीने शांति बहाल रखने के लिए पुलिस का शुक्रिया किया

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 30 at 62208 PM

मोहम्मद शाजिल

सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के संयोजक मोहम्मद अफाक इमामिया एजुकेशन ट्रस्ट के सेक्रेटरी सय्यद मौलाना अली हुसैन कुम्मी मोहम्मद सलमान आदि लोगों ने पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिस तरह से पुलिस ने और तमाम जनता ने मोहर्रम के महीने को खास तौर से 10 दिन जो कामयाब बनाए गए हैं उसकी जिम्मेदारी पूरे शहर की जनता की थी खास करके पुलिस प्रशासन की जो पूरी पाई गई आगे मोहम्मद अफाक ने बताया कि अगर प्रशासन के लोग चाहे ले मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दें तो कहीं भी दंगा फसाद क्राइम वगैरा नहीं हो सकता यह पुलिस की सक्रियता ही थी जो मोहर्रम के के 10 दिन कामयाब हुए आगे भी पुलिस की और आवाम की सपोर्ट से कामयाबी मिलेगी इमामिया एजुकेशन ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अली हुसैन कुम्मी ने कहा इमाम हुसैन किसी एक फिरके के नहीं थे बलके के सारे धर्म के मानने वालों के थेWhatsApp Image 2023 07 30 at 62209 PM मगर इमाम हुसैन को बांटने का मकसद अहले बैट को बांटने का मकसद होता है और आगे भी हम चाहते हैं दुनियाभर के मुसलमान अमन पसंद लोग इमाम हुसैन की शहादत को बोशे बोशे मे पहुंचाएं अंत में मोहम्मद अफाक ने कहा 10 मोहर्रम को इमाम हुसैन की शहादत को तो बताया जाता है 10 मोहर्रम की फजीलत ए जो और भी हैं वह नहीं बताई जाती जबकि इस्लाम की शुरुआत आदम अलैहिसलाम से लेकर मूसा अलैहिसलाम इब्राहिम अलैहिसलाम यूनुस अलैहिसलाम और तमाम अंबिया अलैहिस्सलाम की फजीलत है इस महीने में जो नहीं बताई जाती उस फजीलतओं को भी खासतौर पर बताना चाहिए जो इस्लाम के मानने वालों के लिए जरूरी है आगे मोहम्मद सलमान कहते हैं इस महीने का खास तौर पर सबको एहतराम करना चाहिए और भाईचारा मोहब्बत का पैगाम देना चाहिए और किसी भी तरह का ढोल ताशा या जश्न मनाने से परहेज करना चाहिए और जो जो कम इल्म लोग जो इस महीने को जश्न की तरह मनाते हैं उन्हें इन बातों से परहेज करना चाहिए और इस्लाम की जो हकीकत है उसे जानकर इस महीने का एहतराम करना चाहिए

Share This Article
Leave a comment