कपड़ा सूखाने को लेकर दो परिवारों में विवाद-आंचलिक ख़बरें-अशोक श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

अमेठी के थाना जायस अन्तर्गत एक गांव में कपड़ा सूखाने को लेकरदो परिवारों में विवाद हो गया। दोनो पक्षो में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमे दस लोग घायल हो गए। ग्रामीण ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेज बलवा सहित गभीर धराओ में मुकदमा पंजीकृत किया है।

थाना जायस के अंतर्गत ग्राम सभा बनिया के पुरवा निवासी शकील व अकील का परिवार कपड़ा सुखाने को लेकर आपस में भिड़े गये। रमजान के चलते एक पक्ष की महिला ने सुबह नहाने के बाद कपड़े सुखाने के लिए रस्सी पर डाल दिया। भीगे कपड़े से पानी की कुछ बूंदे दूसरे पक्ष के दरवाजे पर चू गई। बस पानी का चूना ही आफत बन गई और एक जुट होकर शमशेर पक्ष पर टूट पड़े। देखते ही देखते दोनो ओर से लाठी-डंडे और ईट-पत्थर चलने लगे। जिसकी चपेट में आने से दोनो पक्षों के करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मारपीट होते देख किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा। जहां शमशेर और असलम की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उन्हे लखनऊ रेफर कर दिया। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल मौजूद है। विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Share This Article
Leave a Comment