उमरी हवाई अड्डे में पल्टन कंपनी का प्लेन छात्रों प्रशिक्षण देता था। गुरुवार की रात को 11:30 पायलट कैप्टन विमल कुमार जयपुर के रहने वाले छात्र, सोनू यादव को प्रशिक्षण दे रहे थे. प्लेन उड़ान भरने के बाद मंदिर के गुंबद से टकरा गया। जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ, और प्लेन क्षतिग्रस्त हो गया। धमाका इतनी तेजी से हुआ की, ग्रामीण लोग आवाज सुनकर, घरों से बाहर निकले तो प्लेन क्षतिग्रस्त मिला।
स्थानीय ग्रामीण लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए, संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जिसमें पायलट की गुरुवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि छात्र की हालत गंभीर है,
संभावना जताई जा रही है कि, कोहरे के कारण पायलट मंदिर का गुंबद नहीं देख पाया, और उससे टकरा गया। कलेक्टर मनोज पुष्प, डीआईजी नवनीत भसीन शुक्रवार सुबह मौके पर है, और घटनास्थल पर निगरानी रखे हुए है, एसपी रीवा नवनीत भसीन ने आँचलिक ख़बरें, मध्य प्रदेश स्टेट हेड मनीष गर्ग को बताया की, विशेषज्ञों की टीम वाराणसी से होते हुए, दिल्ली से चलकर, आज शाम तक पहुंचेगी. इन्वेस्टिगेशन करेगी.
प्रशिक्षण देने वाला प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment