भोपाल और होशंगाबाद को जोड़ने वाला NH 46 का समरधा पुल, कल रात मंडीदीप के पास बारिश में कलियासोत नदी के उफ़नने से, उसका एक हिस्सा बुरी तरह नदी में ही गिर गया। भोपाल से जबलपुर बने नए हाईवे में भ्रष्टाचार की खुलने लगी पोल।
पहली बारिश ही नहीं झेल पाया करोड़ों की लागत से बना पुल-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
