उपसरपंच का कातिल हिरासत में-आंचलिक खबरे-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 25

सतना।आदिवासी पूर्व उप सरपंच की हत्या के आरोपी, हिस्ट्रीशीटर सन्नी सिंह और दुर्गापर पंचायत से सरपँच का चुनाव लड़ रहे, दर्पण सिंह को सिंहपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनो को न्यायलय पेश किया गया, सिंहपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया, प्रकरण में पहले अपराध क्रमांक 205/22 धारा 294,323,324,307,506,34 आईपीसी व एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर कायम की गई, मर्ग डायरी मिलने व विवेचना के उपरांत धारा 109,302,आईपीसी,25, 27 आर्म्स एक्ट,11/13एडी एक्ट का इजाफा किया गया,वारदात में शामिल एक आरोपी फरार चल रहा,जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।

Share This Article
Leave a Comment