अपना दल एस पार्टी ने मऊ में नए कार्यालय का उद्घाटन किया-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 9

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ मानिकपुर विधानसभा 237 में, आजादी के बाद कई वर्षों के बाद अपना दल पार्टी के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी जी ने जीत का डंका बजाया है। पूरे चित्रकूट में अपना दल एस पार्टी चाहती है कि, 5 ब्लॉकों में अपना दल के कार्यालय खोले जाएंगे. इसी क्रम में सर्वप्रथम मऊ में 19/7 /2022 को मऊ में इंडियन बैंक के बगल में, मऊ मानिकपुर विधायक की पहल से नए कार्यालय का उद्घाटन हुआ. कार्यालय उद्घाटन में विधायक जी तो किसी कारणवस लखनऊ से नहीं आ पाए तो, प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के बहुत से पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने, अपना दल एस कार्यालय के शुभारंभ में भाग लिया। गुलाब सिंह युवा नेता अपना दल से नगर पंचायत मऊ के आगामी प्रत्याशी भी हैं। गुलाब सिंह गांव गांव जाकर, लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने में भी अव्वल हैं, और क्षेत्र में जाकर लोगों के पास अपनी उनके दिल में जगह भी बना रहे हैं. पार्टी के जिलाध्यक्ष राम सिया पटेल ने बताया कि, हमारी पार्टी दबे ,शोषित व सामान्य वर्ग को सही में दिशा में ले जाना है, जहां पर किसी भी सामाजिक प्राणी का अहित ना हो उसे, आजादी से जीने का मौका मिले। हमारी पार्टी की मांग से युपी सरकार ने, गांव-गांव सौर ऊर्जा व पानी की व्यवस्था ग्रामीणों के लिए कर रही है. कई गांव में यह व्यवस्था हो भी गई है। कार्यालय उद्घाटन में महेंद्र सिंह प्रदेश बौद्धिक मंच के अध्यक्ष व, कृष्णकांत उपाध्यक्ष ,दादू राजकोल, पुष्पराज सिंह, नाथूराम पटेल, रमेश सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रभु दयाल आदि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share This Article
Leave a Comment