रतलाम पश्चिमी रेलवे के रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत, मुंबई दिल्ली रेल मार्ग पर बामनिया के निकट कोटा स्टोन पत्थर से भरा, एक ट्रक बाइक सवार को रौंदता हुआ, बंद रेलवे फाटक से जा टकराया जिससे दो लोगों की मौत हो गई।
करवड ग्राम का एक व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया । किस्मत से जिस वक्त हादसा हुआ, रेलवे ट्रैक पर कोई मालगाड़ी अथवा यात्री गाड़ी नहीं गुजर रही थी, नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी, दुर्घटना होते ही रतलाम में रेलवे के हूटर गूंजे, फिलहाल मुंबई दिल्ली रेल मार्ग कुछ समय के लिए रोक दिया गया है, दुर्घटना राहत गाड़ी तथा रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।
कुछ समय पहले भी मेघनगर से आगे, सजेली फाटक पर हादसा हो चुका है। अक्सर ओवरलोड वाहन यहां से गुजरते हैं ।
ट्रक बाइक सवार को रौंदता हुआ, बंद रेलवे फाटक से जा टकराया, दो की मौत-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर
Leave a comment