मध्यप्रदेश में सावन के तीसरे सोमवार आस्था का जनसैलाब उमड़ा. महाकाल मंदिर दर्शन हेतु चार धाम पार्किंग से प्रवेश द्वार पर लगाए गए, डेलिगेट्स में अपार श्रद्धा का जनसमूह नजर आया,, आज सोमवार के दिन यह नजारा दिखाई दीया सावन के, तीसरे सोमवार पर श्रद्धालु की भीड़ अधिक नजर आई, यही हाल मैहर बाबा तालाब के शिव मंदिर मैं श्रद्धालु की लंबी लंबी कतार लगी रही चित्रकूट गुप्तगोदावरी मे, गंगा सेवा समिति चित्रकूटधाम, द्वारा संचालित पौराणीक पंच मुखी शिवलिंग एवम मां गुप्त गोदावरी,गंगा की, आज दिव्य एवं भव्य महाआरती की अनुपम झलकियां सभी जगह देखने को मिल रही है|