चिकित्सकों का झाबुआ आगमन पर सम्मान किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault

 

अमरनाथ यात्रियों की सेवा मैं गए चिकित्सकों का झाबुआ आगमन पर, हसनैन खिदमत ए खल्क कमेटी ने सम्मान समारोह आयोजित कर, सभी का स्वागत अभिनंदन किया.
1 अगस्त को जिला चिकित्सालय परिसर मैं अमरनाथ यात्रियों को चिकित्सा सुविधाएं देकर, मानव सेवा विशेष सेवा को चरितार्थ कर जिले के अनुभवी चिकित्सकों का झाबुआ आगमन पर, हसनैन खिदमत ऐ खल्क कमेटी के पदाधिकारियों ने, चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया. कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान मंसूरी ने बताया कि, भारतीय संस्कृति में तीर्थ दर्शन के द्वारा विभिन्न संस्कृतियों को अपनाना आदि काल से निरंतर है. वही ऐसी दुष्कर स्थानों की यात्रा का साहस प्रकाष्ठा की श्रेणी में आता है. सम्मान समारोह में राजेंद्र अग्निहोत्री एडवोकेट, कर सलाहकार संजय व्यास, एडवोकेट हनीफ शेख, पार्षद साबिर फिटवेल, रशीद कुरेशी के मुख्य आतिथ्य में जिले के तीनों चिकित्सक जो मानवता का संदेश के साथ सेवाएं देने, ऐसे दुर्गम क्षेत्र में गए डॉक्टर फैजल पटेल डॉक्टर अंकित अलावा डॉक्टर राजेश डावर का, कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा साल श्रीफल से उनका स्वागत कर अभिनंदन के साथ उन्हें, कमेटी की ओर से सम्मान पत्र भी सौंपा गया. इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी हाजी ईशा शेख, हाजी यूसुफ बागवान, हाजी इस्माइल खान हनीफ लोधी, खलील शेख, इसाक भंरु खान, वाहिद पटेल, इमरान जमजम, सद्दाम, अनवर, अब्दुल रहमान, युसूफ खान, सलमान यादगार, अली शेख बिलाल शेख, आदि कई कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पार्षद साबिर फिटवेल ने किया, आभार प्रकट खलील शेख ने व्यक्त किया.

Share This Article
Leave a Comment