नवीन बीआरसीसी,बीएसी एवं सीएससी की समीक्षा बैठक सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 01 at 7.40.35 PM

 

सिंगरौली/चितरंगी- मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार प्रदेश के समस्त क्षेत्रों में संचालित शैक्षणिक संस्थान जिसका मुख्य उद्देश्य है कोई बच्चा छूट न पाए हर बच्चा स्कूल जाए तथा निःशुल्क पुस्तक,गणवेश मध्याह्न भोजन के साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षा की उपलब्धता कराई गई है।जिसको मद्देनजर रखते हुए जिला सिंगरौली के कलेक्टर अरुण कुमार सिंह परमार के निर्देशन में उपखंड अधिकारी संपदा सराफ की अध्यक्षता में विकास खंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह, बीआरसीसी(विकासखंड स्त्रोत समन्वयक) सियाराम भारती की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन बीआरसी कार्यालय चितरंगी के सभागार में संपन्न हुआ।समीक्षा बैठक में चितरंगी विकासखंड अंतर्गत समस्त जन शिक्षक,बीएसी भी उपस्थित रहे।शिक्षा विभाग के समस्त आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार एवं गहनता से समीक्षा की गई।बैठक में निर्धारित लक्ष्य अनुसार एवं अधिकार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का निरीक्षण करने व निरीक्षण पत्रक निर्धारित प्रारूप में प्रत्येक माह में बीआरसीसी कार्यालय में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया।समीक्षा के दौरान स्कूल ड्रॉपआउट शालात्यागी बच्चों की संख्या अधिक होने पर एसडीएम द्वारा नाराज़गी व्यक्त की गई व एक महीने में अभियान चलाकर इन बच्चों का स्कूल में प्रवेश पंजीबद्ध कराए जाने हेतु आदेशित किया गया।मध्यान्ह भोजन के गुणवत्ता की जाँच सभी प्रधानाचार्य व जनशिक्षक नियमित रूप से करें व कमियां पाए जाने पर लिखित में प्रतिवेदन भी दें। मध्यान्ह भोजन के बाद इतना विशेष ध्यान रखें कि कोई भी विद्यार्थी थाली ना धुले,इस सम्बंध में भी कड़ाई के साथ निर्देश दिए गए।यदि किसी विद्यालय में किसी भी कारण से मध्यान्ह भोजन संचालित नहीं हो पा रहा है,तो उसका कारण सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए बीआरसीसी सियाराम भारती को भी निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त, आयुष्मान कार्ड बनाने,शिविर आयोजित करने,जाति प्रमाण पत्र के फॉर्म अधिक से अधिक जमा करने,पाठ्य पुस्तकों के वितरण हेतु व सार्थक ऐप्स पर उपस्थिति दर्ज कराए जाने हेतु व निर्वाचन के कार्य में प्रगति लाने हेतु विस्तार से निर्देश जारी किए गए।समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बताया गया कि अगली समीक्षा बैठक आगामी 15 दिवस में पुनः से ली जाएगी जिसके लिए सभी को निर्देश दिया गया।वहीं अगली समीक्षा बैठक में आज की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन की विस्तृत समीक्षा पुनः की जाएगी।काम के प्रति की जा रही लापरवाही किसी भी मायने में बर्दाश्त नहीं की जाएगी‌।अतः सभी लोग अपने दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ पालन करें व शासन का जो लक्ष्य है उसको पूर्ति करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

Share This Article
Leave a Comment