दतिया जिला के भाडेर तहसील मे ऐसी पंचायत है जहा पर 70साल मे भी मुक्तिधाम नही बन पाया ।भाडेर तहसील के अस्टौट पचयात के मुरिया गांव मे मुक्तिधाम नही बना है ग्रामीणजनो कई बार शिकायत की और मांग की आवेदन देकर।पर कोई सुनाई नहीं कि गई अभी तक 20साल से भारतीय जनता पार्टी भी मुरिया गाव मे मुक्तिधाम नहीं बना पाई । भाडेर विधानसभा में भाजपा के नेता कई बड़े वादे करते हैं पर उन वादों में नाकाम उतारते हैंl भांडेर तहसील में भाजपा सरकार के विकास की कोई भी योजना गरीब जनता को नहीं मिल रही है मुरिया गांव में एक मुक्तिधाम तक नही बनवा पा रही है। भारतीय जनता पार्टी का विकास देखना है तो अस्टौट पंचायत के मुरिया गांव में देखो,इस पचयात मे सिर्फ भ्रष्टाचार के ही आलम देखने को मिलेगे।जैसे पीएम आवास, शौचालय, सड़क निर्माण सीसी, नल जल योजना,स्वच्छता अभियान इन सब जमकर भ्रष्टाचार हुआ ग्राम वासियों ने कई बार शिकायत की पर कोई कार्रवाई व सुनवाई नहीं की गई।दतिया कलेक्टर को इस पंचायत की जांच करवाना चाहिए और भाजपा सरकार की योजनाओं का जनता के बीच लाभ पहुंचाना चाहिए।