मतदान के समय न हो किसी प्रकार की गड़बड़ी-एसडीओपी-आंचलिक ख़बरें-के के शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
uki

 

शांति पूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में निकाला फ्लेग मार्च –

भितरवार — मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए ग्वालियर जिले के अनुभाग भितरवार में विगत रोज बुधवार को ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जयराज कुबेर के मार्गदर्शन में , एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के नेतृत्व में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर ग्रामीण पंचायतों में फ्लैग मार्च निकाला गया । शांति और भयमुक्त वातावरण निर्मित कर निर्वाचन की प्रक्रिया को संपन्न कराने के उद्देश्य पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं इसी के चलते फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान श्री बारंगे के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिनमें प्रमुख रुप से ग्राम गड़ाजर, चरखा,बागबई , करियावटी , बांसोड़ी में पुलिस ने फ्लेग मार्च निकाला । वहीं पुलिस दल को देखकर एक बार तो ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी चोंक गए। पुलिस ने लोगो से अपील की वे भय मुक्त होकर मतदान करें। वहीं एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस लगातार सक्रिय रहेगी और गुंडे बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ़ बना रहे मतदाता निष्पक्ष होकर मतदान कर सके किसी भी मतदाता में भय का माहौल न रहे । इसके लिए हम प्रयासरत रहेंगे ।
फ्लैग मार्च में भितरवार थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा , करहिया थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार, चीनोर थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा , बेलगड़ा थाना प्रभारी शिशिर तिवारी के आलावा करहिया , बेलगड़ा, चीनोर ,भितरवार के पुलिस थानों का पुलिस बल शामिल रहा ।

 

Share This Article
Leave a Comment