नवाबगंज की चेयरपर्सन शहला ताहिर हुई बर्खास्त-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 30

वित्तीय अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के आरोपों में महामहिम राज्यपाल ने किया पदच्युत.
नवाबगंज । आरम्भ से हीअपने कार्यकालों में चर्चित रहीं नगर परिषद की अध्यक्षा शहला ताहिर को पद के दुरुपयोग, वित्तीय अनियमितता व भ्रष्टाचार के आरोपों का दोषी पाए जाने पर, प्रदेश की राज्यपाल ने पद से हटाए जाने की स्वीकृति की है।
पालिकाध्यक्षा श्रीमती ताहिर पर वित्तीय अनियमितताओं के साथ ही पालिका को प्राप्त वित्तीय आयोग व शौचालय निर्माण आदि की, राशियों में करोड़ों का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नीरेन्द्र सिंह राठौर ने तीन वर्ष पूर्व10 अप्रैल2019 को मुख्य मन्त्री के साथ ही, उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी । लम्बी चली जांच प्रक्रिया के बाद पालिकाध्यक्षा श्रीमती ताहिर पर आरोपों की पुष्टि होने पर, महामहिम राज्यपाल ने पालिकाध्यक्षा श्रीमती ताहिर के अधिकार प्रविरत ( सीज ) करने के साथ ही, पचच्युत करने के आदेश पारित किए हैं। प्रमुख सचिव अमृत अभिजात व संयुक्त सचिव गुलाब के संयुक्त, हस्ताक्षरों से जारी, इन आदेशों की प्रति जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों को भेजी गई है।
उधर शैला ताहिर ने बताया कि, उन्हें अभी तक ऐसे किन्हीं आदेशों की जानकारी नहीं है, यदि ऐसा हुआ है तो गलत है, मुझे सुनवाई का कोई मौका नही दिया गया है । शीघ्र ही इसे उच्च – न्यायालय में चेलेन्ज किया जाएगा । बताते चलें, इससे पहले भी चेयरमैन शहला ताहिर पर करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप लग चुके हैं, जिसके चलते शासन ने उन्हें पहले भी बर्खास्त कर दिया था. चेयरमैन शहला ताहिर से जब इस विषय में बात हुई तो, उन्होंने कहा ऐसा कोई आदेश मुझे नहीं प्राप्त हुआ है, अगर कोई ऐसा आदेश है तो, मैं न्यायालय में लगाऊंगी.

 

 

Share This Article
Leave a Comment