सुल्तानपुर:- सावन के आखिरी सोमवार को जहां शिव भक्तों का मंदिरो पूजा अर्चन के लिए ताता लगा रहा तो वही जिलाधिकारी आवास गेट स्तिथ शिव कोचिंग सेंटर में कोचिंग के प्रबंधक अजय यादव की अगुवाई में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। पूरे कोचिंग सेंटर ओम नमः शिवाय जय शिव शंकर के बोल से गूँजता रहा,वही कोचिंग प्रबन्धक ने कहा कि इस रुद्राभिषेक का आयोजन के उद्देश्य भगवान भोलेनाथ की कृपा दृष्टि के साथ साथ कोचिंग के बच्चों को पुरानी संस्कृति के बारे में बताना एवं पूजा-अर्चना से मन की शान्ति का आभास करवाना था।जिस तरह आज हमारे देश में हमारी संस्कृति को लोग भूलते जा रहे हैं। वही इससे नई ऊर्जा प्राप्त होगी। कोचिंग के प्रबंधक ने संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए किया बच्चों को प्रेरित किया।इस क्रम में बच्चों ने भी यह शपत ली की न हम अपनी संस्कृति को भूलेंगे न किसी को भूलने देगे।