प्रदेश की 42 लाख से अधिक बेटियां बनी लाडली लक्ष्मी-आंचलिक ख़बरें-राजेन्द्र राठौर

News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 09 at 6.42.36 PM

 

जिला स्तरीय भव्य आयोजन उत्कृष्ट खेल मैदान झाबुआ में आयोजित किया गया
मुख्य अतिथियों के द्वारा शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 बेटियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
झाबुआ 09 मई ,2022। प्रदेश सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना ने देश में ही नहीं देश एवं विदेशों में छाप छोड़ी है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत कर बेटियों का सम्मान समाज में पुर्नजीवित किया है, बेटियों के आगे बढने के अवसर मिल रहें हैं, उनके लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, लाडली लक्ष्मी योजना, ड्राइविंग लायसेंस, नौकरी में आरक्षण, आदि के लिए योजना संचालित की जा रहीं हैं, बेटियां समाज में महफूज है, सुरक्षित एवं बेखौफ जी रहीं हैं, देश एवं विकास में अपनी सहभागिता निभा रही हैं, आज प्रदेश में 42 लाख 14 हजार से अधिक लाडली लक्ष्मी है, सरकार ने आज लाडली उत्सव के अवसर पर लाडली लक्ष्मी 2.0 योजना शुरू की है, सभी बेटियां पढ़े, आगे पढ़े, देश का नाम रोशन करे आने वाला कल आपका होगामें आयोजित लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त की । मुख्यमंत्री के द्वारा यह कार्यक्रम भोपाल में आयोजित था। वर्चुअल रूप से झाबुआ में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पर देखने और सुनने की व्यवस्था की गई थी !इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद झाबुआ रतलाम गुमान सिंह डामोर, कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक , कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, भाजपा जिला संगठन प्रभारी हरि नारायण यादव ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ओम प्रकाश शर्मा ,मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक , कार्यालय मंत्री मनोहर मोदी, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप चौहान, स्वयंसेवी संस्था के जिलाध्यक्ष मनोज अरोड़ा, भूपेश सिंगौड़ , ज्ञान सिंह जी मोरी, शक्ति सिंह , जिला आईटी सेल भाजपा प्रभारी अर्पित कटकानी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प हार से किया। मुख्य अतिथि के द्वारा कन्याओं पैर पूजन, उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गुमान सिंह डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि लाडली दिवस के अवसर पर बेटियों का सम्मान कर मै अभिभूत हूँ 01 अप्रैल, 2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना का मुख्यमंत्री के द्वारा जब शुभारंभ किया गया बेटियों को उनका सम्मान, उनका हक उन्हें मिला, पूरा प्रदेश लाडली लक्ष्मी का सम्मान करते हुए गौरव का अनुभव कर रहा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बेटियों के जन्म, पढाई, शिक्षा दीक्षा, विवाह, नौकरी एवं व्यवसाय सभी के लिए योजनायें बनाई है, जिनका लाभ भी बेटियों ने उठाकर खुद को साबित किया है, जेन्डर अनुपात भी प्रदेश में बढ़ा है, जो समाज के लिए सुखद संदेश है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों को अपना हक दिलवाने में सबसे अग्रणी प्रदेश बन चुका है! हमारी भारतीय संस्कृति मैं भी बेटियों , माताओं को सम्मान सदा होता आया है ! बेटियों को शिक्षा , स्वास्थ्य एवं रोजगार अवसर प्रदान कर सम्मानित किया है , शिक्षा नए अवसर पर प्रदान किए गए हैं।
भाजपा जिला संगठन प्रभारी हरि नारायण यादव एवं भाजपा जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी के द्वारा भी अपना उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर 20 बेटियों को शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
झाबुआ जिले में योजना के प्रारम्भ से अब तक 64665 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया है। आयोजन स्थल पर श्रीमती अन्नू भाबर की टीम के द्वारा लाडली लक्ष्मी का गीत प्रस्तुत किया गया।
इस आयोजन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल एन गर्ग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग आर एस बघेल ,सहायक संचालक बीएस सस्तीया, सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चौहान , बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मी एवं उनके अभिभावक, भाजपा संगठन के आईटी सेल के स्वीट गोस्वामी, जिलाधिकारी ,कर्मचारी, जन प्रतिनिधि, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, प्रभारी पी आर ओ सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment