यूपी के बरेली में एक महिला ने बीजेपी नेता पर गंभीर आरोप लगाए। जिसको लेकर उसने बीजेपी नेता के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब की रहने वाली अनुराधा रस्तोगी ने अपने क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने बीजेपी नेता पर गुंडागर्दी के बल पर उसे व उसकी बेटी के साथ जमकर मारपीट, गाली गलौज और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। साथ ही महिला ने कहा कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। महिला ने बताया कि सत्ता के नशे में चूर बीजेपी नेता ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर उसे पीटा भी है।
वही इसी मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमे बीजेपी नेता महिला को घर से बाहर निकालकर पीटते हुए नज़र आ रहे है ।
फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है।

