सेवा भारती ने -’सिलाई प्रशिक्षण केंद्र’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 02 at 7.04.35 PM

 

सेवाभारती ने रास्ता दिखाया है। मेहनत कर अच्छा कार्य करे- गोरेलाल बारचे
सेवा भारती ने -’सिलाई प्रशिक्षण केंद्र’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया ।
झाबुआ । सेवाभारती झाबुआ की ओर से महिला सशक्तिकरण व स्वावलम्बन की दिशा में सेवा प्रकल्प-’सिलाई प्रशिक्षण केंद्र’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता व अतिथि -श्री गोरेलाल बारचे (आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक)ने कहा कि सिलाई केंद्र के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क सिलाई कार्य सिखा कर आत्मनिर्भर बनाने में सेवा भारती ने अपनी भूमिका निभाई है। यह महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में पत्थर का मील साबित होगा। सेवाभारती ने रास्ता दिखाया है। मेहनत कर अच्छा कार्य करे। उन्होने कहा कि आज के समय में महिलाओं को परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करने की महती आवश्यकता है। इस कार्य को सीख कर ये महिलांए स्वयं आत्म निर्भर बन परिवार में आर्थिक मजबूती प्रदान करेंगी। सेवा भारती के सेवा कार्यों से कई लोगों को लाभ पहुंचा है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती एवं मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।WhatsApp Image 2023 01 02 at 7.04.36 PM
इस अवसर पर दिनेश सक्सेना, वरिष्ठ अधिवक्ता, ने कहा कि सेवा भारती का प्रमुख कार्य बस्तियों में होता है। सिलाई, कढ़ाई, शिक्षा, संस्कार आदि कार्यक्रम चलाए जाते हैं। सिलाई के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाता है , जिससे बस्तियों की महिलाओं को रोजगार मिल सके। प्रदेश्र एवं जिले में सेवाभारती द्वारा सैकडो की संख्या में सेवा केंद्र चला जा रहे हैं, जहां महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उन्हें शिक्षा और संस्कार से की बातें भी बताई जाती हैं। क्योंकि आज हम अपने देवी-देवाताओं को भूलते जा रहे हैं। फिल्मी दुनिया की ओर झुकाव तेजी से हो रहा है। नई पीढ़ी तो फिल्मों के हीरो-हीरोईन को ही देवी-देवता मानने लगी है। यह समाज के लिए घातक है। हमें समाज में बताना होगा कि हमारे असली योद्धा छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद हैं। जब नई पीढ़ी इनके इतिहास को पढ़ेगी तो वह गौरांवित होगी। उसे पता चलेगा कि हमारा इतिहास कितना सशक्त और प्रभावशाली है।
इस अवसर पर दिनेश सक्सेना, वरिष्ठ अधिवक्ता ,श्रीमती कविता ,सिंगार न.पा.अध्यक्ष,,नीरज , राठौर समाजसेवी रूपसिंह नागर,सेवा भारती प्रान्त संघटन मंत्री,विजेंद्र गोटी(रतलाम विभाग प्रचारक रतलाम),हरिओम पाटीदार,अध्यक्ष सेवा भारती जिला झाबुआ की गरिमामय उपस्थिति में संम्पन हुआ।
कार्यक्रम में अतिथि परिचय राजेश मेहता जिला कोषाध्यक्ष ने करवाया, पदाधिकारियों का परिचय दीपेश बबलू सकलेचा जिला सदस्य ने करवाया । कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सदस्य श्रीमती भारती सोनी ने किया तथा अन्त में आभार प्रदर्शन जिला सदस्य प्रदीप रूनवाल ने व्यक्त किया ।
इस अवसर पर,मनोज अरोरा, ओम शर्मा (केशव),वैभव सुरंगे,शांतिलाल बिलवाल,खेमसिंह जमरा,सुभाष गिदवानी,कृष्ण कुमार जाधव,जितेंद्र राठौड़,पिंटू साल्वी,रोहित सारोलकर,संजय भाभर,अजय पोरवाल,बिट्टू सिंगार,नाना राठौर,मनोज अरोरा, मयंक रुनवाल,श्रीमती आशा त्रिवेदी, श्रीमती मधु व्यास आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment