प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार ने ध्वज लहरा कर सकल व्यापारी संघ रैली की शुरुआत राजवाड़ा से की-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 08 15 at 4.43.58 PM 3

शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता -समणी श्री
निर्माण प्रज्ञा श्रीजी
व्यापारियों के हितों का हर घड़ी ध्यान रखा जाएगा- अध्यक्ष- संजय कुमार काठी
365 दिन पानी की सेवा देने वाले वॉल मैन का किया सम्मान
बोहरा समाज के बेंड और तिरंगे से सजी जिप्सी ने व्यापारी संघ की रैली में चार चांद लगाए
भारत का लहराता तिरंगा शहीदों की शहादत की याद दिलाता है ।हमें अपने वतन अपनी माटी और अपनी भाषा हिंदी का सम्मान हर हाल में करना है ।हमें पार्श्व संस्कृति को हर हाल में हावी नहीं होने देना है उक्त विचार सकल व्यापारी संघ के अमृत महोत्सव के आयोजन में पावन निश्रा प्रदान करते हुए युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समनी श्री निर्माण प्रज्ञा श्रीजी ने कहीं । समनी श्री मध्यस्थ प्रज्ञाजी ने भी राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया ।इसके पूर्व ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश जैन त्रिस्तुतिक संघ के अध्यक्ष संतोष नाकोड़ा , चतुर्मास समिति के अध्यक्ष मुकेश जैन ,तेरह पंथ समाज अध्यक्ष कैलाश श्रीमाल,भारतीय पत्रकार संघ के नेशनल चेयर मैन संदीप एवम संघ के मुख्य परामर्श दाता प्रेमप्रकाश कोठारी पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र यादव, नीरज राठौर,वरिष्ठ नूरुद्दीन भाई बोहरा और सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कुमार कांठी सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने किया।राष्ट्र गान महिला इकाई ने श्रीमती कुंता सोनी के नेतृत्व ने गाया।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत अपने निर्धारित समय 7:30 बजे प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर की व्यापारी संघ की प्रभात फेरी की शुरुआत की राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर प्रभात फेरी में सबसे पहले तिरंगे से सजी जिप्सी उसके पश्चात बोरा समाज का इजी स्काउट बैंड राष्ट्रीय धुन के साथ में अपनी मधुर आवाज में बज रहा था उसके व्यापारी साथी एवं नगर के वरिष्ठ समाजसेवी तिरंगा लहराते हुए आगे बड़ रहे थे ।सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने भारत माता की जय , जय वंदे मातरम के नारों से माहौल को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत बना दिया ।WhatsApp Image 2022 08 15 at 4.43.58 PM 1
अमृत महोत्सव के अवसर पर व्यापारी संघ की ओर से नगर में 365 दिन पानी की सप्लाई देने वाले वॉल्यूम एन का सम्मान अभिनंदन पत्र और पुष्प माला से किया गया ।साथ ईजी स्काउट बैंड का सम्मान भी ग्रुप के द्वारा किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष संजय कुमार काठी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बताया हमें बड़ी खुशी है कि हमारे नगर का जो सबसे बड़ा संगठन है आपसी सद्भाव एक दूसरे के सुख दुख में सहयोगी बनने के कारण से अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है। आगामी दिनों में व्यापारी संघ के माध्यम से कई योजनाएं लागू की जाएगी साथ ही दिसंबर माह में बीपीएल एवं अन्य स्पोर्ट्स के आयोजन व्यापारी संघ के बैनर तले होंगे। कांठी ने गरीब व्यापारी को वाजिब कीमत पर प्लॉट या मकान उपलब्ध कराने की बात को अपने संकल्प को दोहराया।आभार सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने माना ।कार्यक्रम का सफल संचालन नितेश कोठारी और पंकज जी मोगरा ने किया।इस अवसर पर राजेश शाह,के के त्रिवेदी,हरी पटेल,कमलेश पटेल,हरीश शाह,मनोज कटकानी,अशोक शर्मा,अजय रामावत,राजेंद्र लालन निर्मल आचार्य,राजेंद्र जैन,पंकज साकी,दीपक माहेश्वरी,विजय परिहार,हार्दिक अरोरा ,देवेंद्र पटेल,अजय शर्मा,एवम कई सदस्य उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment