हैप्पी न्यू ईयर मनाने का सबसे अनोखा अंदाज-आंचलिक ख़बरें-सनी केसरवानी

News Desk
By News Desk
3 Min Read

प्रयागराज और मुंबई मिलाकर 500 एवं अनाथ गरीब बच्चों का सामूहिक जन्म दिवस

 

हैप्पी लाइफ फैमिली एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा, न्यू ईयर मनाने के कल्चर को बदलते हुए,
इसे ऑर्फेंस स्माइल डे के उत्सव के रूप में, विश्व का सबसे बड़ा उत्सव बनाने के लिए, श्री कटरा रामलीला कमेटी प्रयागराज के प्रांगण में 200 अनाथ एवं, गरीब बच्चों के सामूहिक जन्मदिवस द्वारा, और मुंबई के परेल में वाडिया हॉस्पिटल में, ढाई सौ कैंसर पीड़ित बच्चों को मुस्कान देकर मनाया गया. जिसमें सभी बच्चों को खाने के पैकेट, उपहार छाता किताबें और बहुत सारे गिफ्ट उपहार में दिए गए, शाम को पनवेल स्थित अनाथ आश्रम में भी बच्चों का सामूहिक जन्मदिवस किया गया, संस्था अध्यक्ष जितेश केसरवानी ने बताया कि, अबकी बार मिलिट्री के जवान महेश और मित्र राम सिंह द्वारा, हरदुआ ग्राम में भी 50 गरीब और अनाथ बच्चों का सामूहिक जन्मदिवस किया गया, उसके बाद यह जवान यहां भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
मुख्य अतिथि के साथ आज के उत्सव की विशेषता रही कि, 14 फीट ऊंचे मंच पर स्पेशल तिरंगा झांकी का प्रदर्शन किया गया. जिसमें नगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने तिरंगा बैलून आसमान में उड़ा कर, ऊंचाई को छूने का संदेश दिया. और अंब्रेला डांस में बच्चों का साथ दिया, जादूगर गोगा ने भी बच्चों का खूब मनोरंजन किया. और बच्चों का उत्साहवर्धन, विशेष अतिथि महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा प्रयागराज कल्याणी नन्दगिरी जी ने भी किया. और कार्यक्रम को देशभर में करने की बात कही, माननीय अतिथि श्री लल्लू लाल गुप्ता जी सौरभ ने, बच्चों को भारत का भविष्य बताया, और आज ओरफेंस स्माइल डे को पूरे भारतवर्ष में व्यापक तरीके से मनाया जाएगा, इस का आश्वासन दिया. सिविल डिफेंस के चीफ अन्नू भैया, रॉबिंस व्यापार मंडल महामंत्री अल्लापुर और अन्य अतिथि ने, कार्यक्रम की सराहना की. और इन बच्चों की मुस्कान को सर्वश्रेष्ठ मुस्कान बताया, कार्यक्रम में श्री कटरा रामलीला कमेटी प्रांगण का विशेष सहयोग रहा और अन्य सहयोगी संस्था विशाल संकल्प संस्था से डॉ अंजलि जी के साथ 60 बच्चे और इंजीनियर नरेंद्र,अभिनेत्री मुस्कान खान, बुलबुल जी, आई ग्लोबल हॉस्पिटल, बाबा डेयरी,परी पार्लर, मिस स्वीटी, मंजुला फैशन, लिजा कलेक्शन एवं प्रयागराज के समस्त सहयोगियों का साथ रहा कुछ व्यापारी महाराष्ट्र गुजरात उत्तर प्रदेश के भी थे जिन्होंने संस्था को विशेष सहयोग दिया ,मीडिया प्रभारी सनी केसरवानी ने कार्यक्रम के प्रचार प्रसार में विशेष सहयोग किया.

 

Share This Article
Leave a Comment