पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का मिल रहा लाभ,ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत
चित्रकूट। जिला में इन दिनों काफी विकासखंड में जमकर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर कमीशन खोरी का खेल चल रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने चित्रकूट जिलाधिकारी से शिकायत की है ग्रामीणों ने बताया कि जॉइंट खंड विकास अधिकारी कर्वी के द्वारा इन दिनों कमीशन लेकर जमकर आवास योजना में लीपापोती की जा रही है। जिसमें अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है जबकि पात्र व्यक्ति दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है जबकि शासन का यह उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उन लोगों को लाभ दिया जाए जो वास्तविक रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र हो लेकिन यहां अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है जबकि पात्र व्यक्ति दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है।
मामला कर्वी विकासखंड ग्राम पंचायत दुगवा का है जहां ग्रामीणों ने चित्रकूट जिला अधिकारी से लिखित रूप से शिकायत करते हुए बताया कि जॉइंट खंड विकास अधिकारी कर्वी जो लीलाधर शुक्ला के नाम से जाना जाता है उसके द्वारा अपने माया का जाल सभी ग्राम पंचायतों में फैला दिया गया है और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के नाम पर जमकर वसूली कराई जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि लीलाधर शुक्ला के द्वारा दलालों की फौज बनाई गई है जो सभी ग्राम पंचायतों में कार्यरत है इनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के नाम पर पहले से मोटी रकम ली जाती है उनका कहना है कि जो दलालों के माध्यम से पैसा देकर संबंधित लोगों के माध्यम से अधिकारी तक पहुंचा देता है उसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है जबकि पात्र लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है वही अब देखने वाली बात यह होगी कि जिलाधिकारी के द्वारा कब तक ऐसे लीला फैलाने वाले अधिकारी पर कार्यवाही होगी या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अपात्र लोगों को ही मिलता रहेगा और सरकार के सपनों पर पानी फिरता रहेगा।