जनपद चित्रकूट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया योग दिवस-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
4 Min Read
logo

जहां जहां सूर्य उगेगा वहां वहां योग हो रहा है- डीएम

चित्रकूट: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को पूरे जनपद में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। जगह-जगह हुए कार्यक्रमों में लोगों ने सहभागिता कर योगाभ्यास किया। जिला मुख्यालय के चित्रकूट इंटर कॉलेज चित्रकूट में बड़ी तादात में लोग शामिल हुए। इसी के साथ तहसील, ब्लाक व विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में भी योग दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
लोनिवि राज्यमंत्री व योग दिवस प्रभारी बृजेश सिंह, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में योग कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। लोनिवि राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि 2014 से पहले 21 जून का कोई महत्व नहीं था, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिन को योग दिवस के रूप में पहचान दिलाई और आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस योग विद्या को पूरी दुनिया में फैलाया है। मुख्यमंत्री ने सभी शहरों तथा गांव तक योग दिवस के आयोजन का प्रचार-प्रसार कराया है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियां भी इस योग विद्या को बनाए रखेंगे। इस दौरान योग प्रशिक्षक नरेंद्र चंद्रवंशी, मंजू केशरवानी, मीरा श्रीवास्तव के नेतृत्व में योगभ्यास किया गया। योग प्रशिक्षकों ने योग मुद्राओं व ध्यान का अभ्यास कराते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ल ने किया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, पंकज अग्रवाल, आलोक पांडेय, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उपजिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी न्यायिक आकांक्षा सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव रंजन मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राज बहादुर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी रामअचल कुरील, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ आशुतोष तिवारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार, प्रधानाचार्य चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी डॉ रणवीर सिंह चैहान सहित आम लोग मौजूद रहे।
इसी प्रकार राजापुर में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में व मऊ में एसडीएम नवदीप शुक्ला के नेतृत्व में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। मानिकपुर में एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अधिकारियों सहित आम लोगों ने योगाभ्यास किया। साथ ही राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर व जीआरपी थाना में भी योग दिवस मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय में योग प्रशिक्षक दयाशंकर व प्राचार्य डाॅ दुर्गेश शुक्ल सहित अन्य लोगों ने योग किया तथा जीआरपी थाना में क्षेत्राधिकारी नईम खान मंसूरी व प्रभारी निरीक्षक दिलीप मिश्रा सहित सभी कर्मचारियों द्वारा रेलवे स्टेशन मानिकपुर पर योग किया गया।
इसके अलावा दीनदयाल शोध संस्थान, सद्गुरु सेवा संघ, ग्रामोदय विश्वविद्यालय, गायत्री शक्तिपीठ सहित अन्य संगठनांे के द्वारा सुरेंद्रपाल विद्यालय के विशेष ग्राउंड में संयुक्त योगभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तुषारकांत शास्त्री संतोष मिश्रा ने किया। इस मौके पर डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, संद्गुरु सेवा संघ के ट्रस्टी डॉ बी के जैन, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ भरत मिश्रा, गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ रामनारायण त्रिपाठी, महंत रामजी दास, महंत दिव्यजीवन दास, महंत रामहृदय दास, मदन गोपाल दास, वरुण प्रपन्नाचार्य आदि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment