बड़ी खबर इस समय अमेठी के मुसाफिरखाना से आ पकड़ी गई लावारिस गाड़ियों को एक जगह खड़ी करवा दिया जाता है जिसमे दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल रहते है। इस समय लगभग सैकड़ों गाडियां थाना परिसर में खड़ी है। जबतक कोई कुछ समझ पाता कि अचानक आग की लपटे उठना शुरू हो गई। थाने में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने बाल्टी से पानी व बालू फेंककर आग बुझाने को भरसक कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में जब फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचा और कर्मियों ने पानी की बौछार की तब कही जाकर आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल आग किन कारणों से लगी, कब लगी और कैसे लगी, इसकी जानकारी करने की कोशिश पुलिस कर रही है। इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।