तहसील दिवस पर चौकीदार के खिलाफ शिकायत
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के द्वारा जहां जिले में अवैध वसूली में संलिप्त पुलिस के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात की जा रही हो । और अवैध खनन पर अंकुश लगाने की सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं वहीं पुलिस अब चौकीदार के माध्यम से अवैध वसूली कराने का मामला प्रकाश में आया है आज शनिवार को कर्वी तहसील दिवस में कमलेश कुमार एडवोकेट ने लिखित शिकायत पत्र देते हुए बताया कि डीएम चित्रकूट के द्वारा कई वर्ष पूर्व पहरा मजरा बरूई में दो चौकीदार की नियुक्ति की गई. जिसमें एक चौकीदार राम भवन पुत्र रामफल निवासी राजस्व गांव भीखमपुर द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर वर्तमान समय में भरतकूप थानाध्यक्ष के पीआरओ के रूप में कार्य करता है और क्षेत्र में अवैध बालू खनन अवैध शराब बिक्री तथा गांजा जैसे गोरखधंधे में मासिक वसूली करता है। इतना ही नहीं शिकायती पत्र में यह भी कहा गया कि उपरोक्त चौकीदार पूरे थाना क्षेत्र में अपराध क्राइम की समस्त चौथ वसूली अवैध रिश्वत लेने और सभी जगह से वसूली कर अवैध रूप से अर्जित की गई राशि को इस्पेक्टर तक पहुंचाता है यहां तक की लिखित शिकायत पत्र में कहा गया कि थाना क्षेत्र में ऐसा कोई भी घटना व अपराध नहीं होता जिसमें चौकीदार की भूमिका ना रहती हो यहां तक की ग्राम पंचायत पहरा से लेकर भरतकूप थाना क्षेत्र में आने वाले कई गांव में अवैध शराब बिक्री के साथ-साथ गोरखधंधा की लहर सी आ गई है और यही वजह है कि इन दिनों भरतकूप थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी एवं नारकोटिक्स जैसे मादक पदार्थों के गोरखधंधे चरम सीमा पर है। पुलिस प्रशासन कार्रवाई की जगह हाथ में हाथ धरे बैठी हुई है वजह यह है कि भरतकूप थाना क्षेत्र में आने वाले अधिकांश ग्राम पंचायतों में अब आसानी से गांजा मादक पदार्थ एवं अवैध शराब उपलब्ध हो रही है। जिसे युवा पीढ़ी भी बर्बाद हो रही है। यहां तक कि भरतकूप थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन के साथ-साथ ओवरलोडिंग का खेल भी जारी है जिसकी समस्त वसूली थाना प्रभारी की आज्ञा से रामभवन चौकीदार के द्वारा किया जा रहा है। यहां तक कि शिकायती पत्र में यह भी कहा गया कि चौकीदार के द्वारा पुलिस की गाड़ी लेकर यह सभी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है वही अब देखना यह है कि लिखित शिकायत पर चित्रकूट पुलिस अधीक्षक के द्वारा सीओ करबी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं ।वही अब देखना यह है कि अवैध वसूली का गढ़ बन चुका भरतकूप थाना क्षेत्र में पदस्त थाना प्रभारी के द्वारा कराई जा रही इस अवैध वसूली पर कब तक जांच कर कार्रवाई की जाएगी।