खबर यूपी के चन्दौली जनपद के जिला अस्पताल से है,जहां पर एक फार्मासिस्ट को कुछ लोगों ने अज्ञात कारणों से पीट दिया,जिसमें पीड़ित का नाक फट गया है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है बता दे की धानापुर थाना के जीयनपुर गांव के प्रकाश यादव मिर्जापुर गांव ने एक निजी क्लीनिक चलाता है,वही पीड़ित ने बताया कि मैं फार्मासिस्ट हूं रोजाना की तरह मैं अपने क्लीनिक से घर जा रहा था कि कुछ लोगों ने मुझे बिना कारण के मारने पीटने लगे,वही एक व्यक्ति को मैंने पहचान लिया, बताया कि उक्त घटना की तहरीर में थाने में दे दी है तथा पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।