Bhitarwar: पिछले दिनों Bhitarwar नगर परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि वर्ष 2024 – 2025 में निकाय द्वारा माल वाहक वाहनों एवं यात्री वाहनों से कर के रूप के अस्थायी दखल नाके का ठेका दिया जाता है जिससे कई बार नियमो के विपरीत अवैध वसूली जैसे कई मामले सामने आते है और नगर परिषद की छवि धूमिल होती है ऐसी स्थिति में अस्थायी दखल नाके का ठेका न देते हुए निकाय कर्मचारियों के माध्यम से वसूली करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी हुई थी|
Bhitarwar में बाहरी व्यक्तियों से न कराए वसूली, वाहन चालकों को पर्ची देने के दिए निर्देश
जैसे ही 31 मार्च 2024 की अर्ध रात्रि 12 बजे अस्थायी दखल नाका ठेकेदार की समयावधि समाप्त हुई वैसे ही निकाय के कर्मचारियों को नाके पर बैठाकर वसुली का कार्य शुरू कराया गया जैसे ही निकाय के ऊपर अस्थायी दखल नाके की व्यवस्था हाथ मे आयी तो उक्त नाके पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा किस प्रकार से नाके का संचालन किया जा रहा है|
जिसकी हकीकत जानने के लिए अल सुबह साढ़े 5 वजे नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल नाके पर पहुंचे तो वहां निकाय कर्मचारियों के साथ वसूली के कार्य मे कुछ प्राइवेट युवक वसूली करवाते हुए दिखे तो वहीं कर्मचारियों पर लिए जा रहे कर के रुपये के एवज में रसीद कट्टा भी नहीं मिला जिस पर उन्होंने मौके पर ही फोन लगाकर परिषद सीएमओ बाबूलाल कुशवाह को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी अस्थायी दखल नाके पर लगाई गई है|
वही कर्मचारी यहां वसूली का कार्य करेंगे तो वही परिषद द्वारा निर्धारित अस्थायी दखल की शुल्क फीस जो निर्धारित की गई है जिसमे आपे टेम्पो 30 रुपये प्रति वाहन , जीप कार सवारी वाहन 50 रुपये , बस , मेटाटोर, बुलेरो पिकअप, ट्रेक्टर ट्राली 100 रुपये प्रतिवाहन डंपर, ट्रक 6 टायर, हार्वेस्टर 200 रुपये एवं ट्रक 10 टायर और 14 टायर 300 रुपये प्रतिवाहन शुल्क निर्धारित किया गया है|
उसी के अनुसार वसूली की जाए अनायास किसी भी वाहन चालक को अधिक शुल्क वसूल कर परेशान न किया जाए साथ ही प्रत्येक वाहन चालक को वसूले गए शुल्क की उसके वाहन क्रमांक सहित अस्थायी दखल नाके की पर्ची भी दी जाए किसी भी प्रकार के कोई रजिस्टर पर बगैर रसीद के वाहन की एंट्री न की जाये साथ ही नाके के आसपास स्वच्छता बनाये रखने के लिए साफ सफाई कराए जाए और गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल की व्यवस्था की जाए और बीच बीच में नाके पर कहीं कोई अवैधानिक तरीके से बाहरी व्यक्ति और कर्मचारी द्वारा अवैध वसूली की सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही करे और नाके का निरीक्षण करते रहने की बात कही।
Visit Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre