हुजूर के लिए ऐतिहासिक पल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के कर कमलों से,
91 करोड़ की लागत से, 76 गावों में ‘केरवा जल परियोजना, कलखेड़ा में ’60 करोड़ के प्रधानमंत्री आवास’, -नीलबड़ से बढ़झिरी तक 40 करोड़ की 4-लेन रोड व, 24 करोड़ के अन्य सड़क निर्माण कार्यों सहित, “कुल २१५ करोड़” के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया. इस अवसर पर रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई योजनाओ का भूमिपूजन किया-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
Leave a comment