झाबुआ के समीप काला डूंगर गांव के पास 12 अप्रैल की रात, मोटरसाइकिल पर जा रहे तीन भाइयों की डीजे वाहन से टक्कर होने पर, भयानक एक्सीडेंट में दो भाइयों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. और एक भाई की झाबुआ जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान सुबह मौत हो गई।
हादसा इतना दर्दनाक था कि, बीती रात ही मौके पर दो भाई रायसिंह,मुकेश की मौत हो गई थी, एक गंभीर घायल धीरज मावी जिसका इलाज बीती रात से झाबुआ जिला अस्पताल में चल रहा था, उसकी भी बुधवार को सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। कुछ पल में ही पूरा परिवार उजड़ गया। तीनों भाइयों की मौत से परिजनों को सदमे में डाल दिया। मृतक की मां तीनों बच्चों की खबरें सुनकर बेहोश हो गई।