झाबुआ में आज भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा की शुरुआत कॉलेज मार्ग स्थित जगदीश मंदिर से हुई. रथ यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच कर, अपने आप को धन्य किया। रथ यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो पर निकाली गई. जगह जगह सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा रथ यात्रा का स्वागत किया गया। संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति राजपूत समाज अजय रामावत मित्र मंडल द्वारा, रथ पर फूलों की वर्षा की गई. कई सालों से रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण मौका नहीं मिल पाया, इस वर्ष भव्य तरीके से शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सालों से त्रिवेणी परिवार द्वारा रथ यात्रा का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है.