फरियादी शैलेंद्र पंड्या श्री राम मंदिर खयडू बड़ी के पुजारी हैं उनके द्वारा बताया गया कि मंदिर में जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। जिसके कारण मंदिर में कोई दरवाजा व खिड़कियां नहीं है। दिनांक 25 मार्च 2022 की सुबह 8:00 बजे श्री राम मंदिर खयडू बड़ी में पूजा करने गया तो मंदिर में पीतल का लोटा, भगवान की 6 मूर्तियां, आरती के दीपक, स्टैंड, घंटी मंदिर के अंदर नहीं थे, आसपास देखने पर कहीं कोई सामान नहीं मिला मंदिर के सामान को कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है। जिस पर थाना कोतवाली में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबीरो को इस हेतु लगाया गया। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दिनांक 24 व 25 मार्च की मध्यरात्रि को रकम सिंह को मंदिर के आसपास देखा गया था। उक्त रकम सिंह की तस्दीक करने पर सूचना पुख्ता होने पर उसको पुलिस गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने पर उसने श्री राम मंदिर में चोरी करना कबूल किया। उसके कब्जे से मंदिर से चोरी गए सामान पीतल का लोटा, भगवान की 6 मूर्तियां, आरती के दीपक, स्टैंड, घंटी कुल कीमत 35 हजार रुपए का सामान जप्त किया गया।
आरोपी रकम सिंह पिता धन सिंह डामोर उम्र 38 वर्ष खयडू बड़ी का रहने वाला है।
संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक हीरालाल मालीवाड़, उप निरीक्षक श्याम कुमावत, एसआई जगदीश नायक, आरक्षक भैरव, आरक्षक चालक आशीष का सराहनीय योगदान रहा।