संक्षिप्त विवरण- दिनांक 03.12.2022 को श्रेयांश अवस्थी अपने ताऊ की लड़की की शादी में सम्मलित होने के लिये उमेश वाटिका आया था जो समय करीब 2.45 बजे अपने घर वापस आया तो घर का ताला टूटा था घर के अन्दर जाकर देखा तो 04 चोर चोरी कर रहे थे जिनका विरोध करने पर अभियुक्तगण द्वारा जान से मारने की नियत से मेरा गला दबा दिया गया तथा आवाज सुन कर मोहल्ले के लोगो ने पुलिस को सूचित किया पुलिस/लोगो की मदद से अभियुक्तगण को पकड़ कर मुकदमा अपराध संख्या 1071/22 धारा 454/380/307/411 पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया श्री रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम/लोगो की मदद से दिनांक 02.12.2022 को रात्रीगस्त/चेकिंग के दौरान जरिये स्थानीय लोगो द्वारा सूचना प्राप्त हुई की 04 चोर जो श्रेयांश अवस्थी के घर में चोरी कर रहें जिन्हें कमरे के अन्दर बंद किया गया है। इस सूचना का पुलिस टीम ने स्थानीय लोगो की मदद से तत्काल संज्ञान लेते हुए 04 अभियुक्त को घटनास्थल श्रेयांश अवस्थी निवासी भीखमपुर थाना कोतवाली औरैया के घर से उक्त 04 चोरों को मय चोरी के माल व चोरी करने वाले उपकरण एवं चोरी में प्रयोग 02 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मु0अ0सं0 1071/22 धारा 454/380/307/411 IPC तहत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। तथा बरामदर मोटरसाइकिल को 207 एम0वी0 एक्ट के तहत सीज किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछतांछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम चारों संगठित होकर चोरी के घटना को अंजाम देते है तथा चोरी के माल को आपस में बराबर-बराबर बांट कर अपने शौक पूरे करते है। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी हम लोगो ने दिनांक 13/14.11.2022 की रात्रि को डा0 भाभा पेरामेडिकल इन्सटिट्यूट बौद्ध विकाल कालोनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था तथा कुछ दिनों पहले ग्राम निगड़ा विक्रमपुर में मां गंगा देवी मंदिर से घण्टों की चोरी एवम् बालाजी ट्रेडर्स के पास से गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की थी जिसमें हम चारों के अलावा धीरू यादव भी चोरी में शामिल था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. शिवकुमार दोहरे पुत्र लालाराम निवासी ग्रा0 पुरवा फकीरे थाना सहायल जिला औरैया
2. धीरू यादव पुत्र नन्हें यादव निवासी ग्रा0 लछियामऊ कंचौसी, थाना दिवियापुर जिला औरैया
3. अभिषेक उर्फ शिवम सिंह पुत्र अनिल निवासी ग्रा0 लछियामऊ थाना दिवायापुर जिला औरैया
4. अव्दुल सलाम पुत्र जुम्मन सिंह निवासी ग्राम पिण्डार्थू थाना सिकन्दरा, जिला औरैया कानपुर देहात।
आपराधिक इतिहस-
1. अव्दुल सलाम पुत्र जुम्मन सिंह
मु0अ0सं0 1135/15 धारा 109/41 CRPC कोतवाली औरैया
मु0अ0सं0 471/21 धारा 398/401 IPC कोतवाली औरैया
मु0अ0सं0 1071/22 धारा 454/380/307/411 IPC कोतवाली औरैया
2. अभिषेक उर्फ शिवम सिंह पुत्र अनिल
मु0अ0सं0 421/19 धारा 307 IPC दिबियापुर
मु0अ0सं0 361/17 धारा 41/411/413 IPC दिबियापुर
मु0अ0सं0 190/15 धारा 41/411/413 IPC थाना दिबियापुर
मु0अ0सं0 278/15 धारा 379/411 IPC थाना दिबियापुर
मु0अ0सं0 182/22 धारा 3(1) गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 थाना दिबियापुर
मु0अ0सं0 1071/22 धारा 454/380/307/411 IPC कोतवाली औरैया
3. धीरू यादव पुत्र नन्हें यादव
मु0अ0सं0 741/21 धारा 3(1) गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 थाना कोतवाली औरैया
मु0अ0सं0 28/21 धारा 398/401 IPC थाना दिबियापुर
मु0अ0सं0 29/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दिबियापुर
मु0अ0सं0 182/19 धारा 3(1) गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 थाना दिबियापुर
मु0अ0सं0 361/17 धारा 41/411/413 IPC दिबियापुर
मु0अ0सं0 421/19 धारा 307 IPC दिबियापुर
मु0अ0सं0 516/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दिबियापुर
मु0अ0सं0 850/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दिबियापुर
मु0अ0सं0 62/22 धारा 379/411 IPC थाना सहायल
मु0अ0सं0 1071/22 धारा 454/380/307/411 IPC कोतवाली औरैया
4. शिवकुमार दोहरे पुत्र लालाराम
मु0अ0सं0 688/20 धारा 380/411/457 IPC थाना कोतवाली औऱैया
मु0अ0सं0 837/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली औरैया
मु0अ0सं0 217/20 धारा 411 IPC थाना बेला।
मु0अ0सं0 146/18 धारा 380/411/457 IPC थाना सहायल
मु0अ0सं0 181/18 धारा 3(1) गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 थाना सहायल
मु0अ0सं0 193/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सहायल
मु0अ0सं0 1071/22 धारा 454/380/307/411 IPC कोतवाली औरैया
बरामदगी-
1. 2000 रूपये नगद।
2. स्मार्ट वाच, कम्बल व कपड़ा (चोरी के)।
3. चोरी करने के उपकरण(01 बोल्ट कटर, 01 सब्बल, 01 प्लास, 01 रिंच, 01 सुम्बी, 01 ताला टूटा हुआ)।
4. मोटर साइकिल नं0 UP75H6592 व UP78DE9066 घटना में प्रयुक्त (सीज)।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव, व0उ0नि0 भागीरथ मय टीम थाना कोतवाली औरैया।
थाना कोतवाली औरैया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामियां रू0 10,000 के अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की-
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया श्री रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम ने दिनांक 02.12.2022 को गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गैगेस्टर एक्ट में वांछित इनामिय 10,000 रूपये के अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी महेवा फाटक श्यामलाल अड्डा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जिला इटावा को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त संबंधित मु0अ0सं0 159/22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित था।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना दिबियापुर- उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह थाना दिबियापुर जनपद औरैया पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान वांछित अभि0 राहुल कुमार पुत्र राम कुमार पाण्डेय निवासी सराय अवावर थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। अभियुक्त संबंधित मु0अ0सं0 486/22 धारा 147/452/376D/323/504/506 IPC में वाछिंत था ।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना फफूँद- उ0नि0 प्रमोद सागर मय हमराह थाना फफूँद जनपद औरैया पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान वांछित अभियुक्त अमन पुत्र स्व0 रामलखन निवासी ग्राम गहोवा थाना रूरा कानपुर देहात को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया। अभियुक्त संबंधित मु0अ0सं0 243/ 22 धारा 363/ 366/376 IPC व ¾ पॉक्सो एक्ट में वाछिंत था ।
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया- जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 CRPC के तहत 14 व्यक्तियों का चालान किया गया ।