उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला के द्वारा, मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत, झाबुआ विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 115 में, बीएलओ श्रीमती अंजली सिसोदिया से फाॅर्म नंबर 6 के संबध में चर्चा की व्यवस्थित पाये जाने पर, प्रसन्नता व्यक्त की। इसके पश्चात् भारत निर्वाचन कार्यालय झाबुआ में निर्वाचन नामावली के संबंध में चर्चा की एवं, कार्यालय का निरीक्षण किया। एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में, मतदाता सूची के पुर्नरिक्षण के संबध में फॉर्म नंबर 6,7,8 के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं, आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम एसएस मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, झाबुआ सुनील कुमार झा, तहसीलदार आशीष कुमार राठौर, एवं नायब तहसीलदार जितेन्द्र सोंलंकी उपस्थित थे ।