दो दुकानों में चोरी लाखों का माल साफ तीन दुकानों का ताले तोड़ने का प्रयास
खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां हसनपुर नगर के पूठ रोड घास मंडी के पास शनिवार की रात को लगभग दो 3 बजे 2 दुकानों में चोरी तीन दुकानों के ताले तोड़ने का प्रयास पूर्व में भी कई दुकानों के ताले तोड़कर चोरी हो चुकी है पर अभी तक कोई सुराग नहीं आज रविवार को जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने के लिए रोजाना की तरह 7:00 जब दुकान पर गए तब दुकानदार अपने अपने ताले टूटे देख और सटर उठाते ही भावुक हो गए हो और आनन-फानन में पुलिस भी तत्काल पहुंच चुकी और जांच पड़ताल में जुटी परवीन यादव ने बताया की मेरी दुकान घास मंडी पूठ रोड पर किराना जनरल स्टोर है जिसमें से रात में ताले तोड़कर वह अंदर का लॉक भी तोड़ कर लाखों का सामान चोर ले गए चोरों ने अगली दुकान शाहिद पशु आहार की दुकान पर भी ताले तोड़कर नगदी शहीद चोर सफाया कर गए राजवीर कॉस्मेटिक की दुकान करता है वह महेश जनरल स्टोर वे संजीव लाला जनरल स्टोर इन सभी दुकानदारों के तालो को तोड़ ने का चोरों ने काफी प्रयास किया पर ताले ना टूटने पर चोर दो दुकानों में अपना हाथ साफ कर लाखों रुपए नकद व काजू बादाम सिगरेट लेकर फरार हो गए चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और दुकानदारों से चोरी की जानकारी ली सभी दुकानदारों ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा थाना प्रभारी पीके चौहान ने बताया घटना की जांच पड़ताल की जा रही है घटना की जांच पड़ताल के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी